Pm Vishwakarma yojana 2024: विश्वकर्मा योजना सरकार की योजना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा दिवस के एक विशेष दिन पर शुरू किया है, जो 17 सितंबर, 2023 को है। उन्होंने पहली बार 15 अगस्त, 2023 को इस के बारे में बात की थी।
Table of Contents
इस का मुख्य कलाकारों और निर्माताओं की मदद करना है ताकि वे अपने काम और अपनी बनाई चीज़ों को बेहतर बन सकें। इन कलाकारों को ‘विश्वकर्मा’ कहा जाएगा और वे इस योजना से विशेष सहायता और लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
Pm Vishwakarma yojana 2024: उन्हें नए कौशल सीखने में मदद करने के लिए विशेष पाठ्यक्रम उपलब्ध करते है । उन्हें नए उपकरण इस्तेमाल करने को मिलेंगे जो उन्हें बेहतर और तेज़ काम करने में मदद करेंगे। साथ ही, हमारे पास उनके लिए पैसे उधार लेने का एक तरीका होगा, बदले में कुछ भी देने की ज़रूरत नहीं होगी, और उन्हें उधार ली गई राशि के ऊपर अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे।
Pm Vishwakarma yojana 2024 व्यवसायों के लिए अपना काम दिखाने और ज़्यादा लोगों से जुड़ने के लिए एक ख़ास जगह बना रहे हैं। इससे उन्हें तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करने और आगे बढ़ने के नए मौके खोजने में मदद मिलेगी। Pm Vishwakarma yojana 2024 प्रतिभाशाली कलाकारों और शिल्पकारों को उनके पसंदीदा काम को और बेहतर तरीके से करने में मदद करने के लिए एक बड़ा कदम है।
Pm Vishwakarma yojana 2024 Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना |
योजना संचालक | प्रधानमंत्री द्वारा |
योजना प्रारम्भ तिथि | 17 सितम्बर 2023 |
योजना का लाभ | 1,00,000/- रु की राशि |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Pmvishwakarma.gov.in |
Pm Vishwakarma yojana 2024 पात्रता
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए संचालक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किये गए है । आइये जानते है क्या वो पात्रता मापदंड –
- आवेदक शिल्पकला , हस्तकला , में अनुभव रखता हो ।
- आवेदक खुद का व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए ।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक को योजना में उल्लेखित 18 शिल्पकला परिवारों से होना चाहिए ।
- इसका लाभ कोन कोन लें सकता हैं
- सुथार
- लोहार
- सुनार
- मोची
- मिस्त्री (कड़िया कारीगर)
- नाई
- धोबी
- दर्जी (जो सिलाई करें)
- कुम्हार
- माला बनाना वाला
- मूर्तिकार
यह कोई जाति नहीं है, कोई भी भाई – बहिन चाहे वो किसी भी जाति के है लेकिन इनमे से कोई कार्य करते है तो आवेदन कर सकते है, जैसे किसी भी जाति का आदमी दर्जी (सिलाई का कार्य) या लुहार (लोहे का कार्य) करता है तो इसमें आवेदन कर सकते है
यह भी पढ़े –एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लांस का उठाएं लाभ, देखें लिस्ट
Pm Vishwakarma yojana 2024 दस्तावेज
Pm Vishwakarma yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी , दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- राशन कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
Pm Vishwakarma yojana 2024 के लाभ
1.सर्टिफिकेट
Pm Vishwakarma yojana 2024 योजना में सरकार आपको आपकी कुशलता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।
2.प्रशिक्षण (skilling)
- योजना में आपको 5 -7 दिन बेसिक ट्रेंनिग दी जाएगी ।
- उसके बाद आवेदक को 15 दिन की एडवांस ट्रेंनिग दी जाएगी।
- आप जितने दिन ट्रेंनिग करेंगे उतने दिन के आपको हर दिन का 500 रु भत्ता दिया जायेगा ।
3.टूल किट सहायता
Pm Vishwakarma yojana 2024 योजना में 15000 रु की राशि जरुरी औजारों के लिए प्रदान किया जाता है ।
4.लोन सहायता
- Pm Vishwakarma yojana 2024 योजना में पहले चरण में आपको 1,00,000/- रु की राशि दी जाएगी । जिसकी रीपेमेंट 18 महीनो में करना होगा ।
- दूसरे चरण में 2,00,000/- की राशि दी जाएगी , जिसकी रीपेमेंट 30 महीनो में करनी होगी ।
- इस योजना में 5% का व्याज देना होगा जो की बहुत कम है ।
Pm Vishwakarma yojana 2024 आवेदन कैसे करें ?
Pm Vishwakarma yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिय गए कुछ चरणों का पालन होगा –
- Pm Vishwakarma yojana 2024 के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ और ऊपरी दाएँ कोने पर, “लॉगिन” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे आधार वेरिफिकेशन का पेज खुल जायेगा । आपको अपना आधार नंबर डालना है उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा उसको दर्ज करना है और Sumbit बटन पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको पास के CSC कियोस्क के पास जाना है ।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा , मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है , उसके बाद संबित कर देना है ।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको एक आवेदन संख्या प्रदान की जाएगी उसको लिख लेना है।
- इसके बाद आपका आवेदन सत्यापन के लिए ग्राम पंचायत और जिला अधिकारी के पास जायेगा ।
- आपका आवेदन सत्यापन के बाद आपको एक पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रमाण पत्र दिया जायेगा । जिसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते ।
Pm Vishwakarma yojana 2024 Imp links
आधिकारिक वेबसाइट | Click here |
आवेदन लिंक | Click here |
योजना निर्देश PDF | Download Now |
निष्कर्ष
YojanaCM इस आर्टिकल में हमने आपको के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है Pm Vishwakarma yojana 2024 क्या है , किस प्रकार आप योजना में आवेदन कर सकते है पूरी जानकारी दी गई है । इस आर्टिकल को पढ़ के आप आसानी से Pm Vishwakarma yojana 2024 में आवेदन कर सकते है और लाभ ले सकते है । इसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते है ।
1,00,000/- रु की राशि
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?
पीएम विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसका उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को जमानत मुक्त ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार संपर्क सहायता के माध्यम से समग्र और अंतिम सहायता प्रदान करना है।
इस योजना में किस श्रेणी के व्यापार शामिल हैं?
बढ़ई (सुथार), नाव निर्माता, कवच निर्माता, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार) / पत्थर तराशने वाला / पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार) / जूते बनाने वाला / जूते बनाने वाला, राजमिस्त्री (राजमिस्त्री), टोकरी निर्माता / टोकरी वेवर: चटाई निर्माता / कॉयर बुनकर / झाड़ू निर्माता, गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारंपरिक), नाई (नाई), माला निर्माता (मालकार), धोबी, दर्जी (दर्जी) और मछली पकड़ने के जाल निर्माता
Manoj
Muche v is yojna ka labh Lena ha
aartical me saari janakari di gayi hai
Sabse aachi yojna ha