‘अखलेश यादव का बड़ा बयान सपा को मिलनी चाहिए और ज्यादा सीटे….’, महाराष्ट्र दौरे से पहले बोले अखिलेश यादव

Photo of author

By Abhay Choubey

चुनाव: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें दो सीटों पर उन्हें जीत मिली जबकि पांच सीटों पर उनके उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाए थे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. सीट शेयरिंग को लेकर तमाम दलों की बैठक जारी है.

इसी बीच, अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि वह शुक्रवार को महाराष्ट्र जाएंगे और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए और अधिक सीटें मांगेंगे.

2019 में सपा का प्रदर्शन

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें दो सीटों पर उन्हें पांच सीटों पर उनके उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाए थे.

क्या बोले अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं. हमारी कोशिश है कि INDIA गठबंधन जीते. महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की पार्टियों में शरद पवार द्वारा संचालित पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी (शिवसेना-यूबीटी) और समाजवादी पार्टी शामिल हैं. महाराष्ट्र में हमारे पास दो विधायक हैं. हमने INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए कुछ सीटें मांगी हैं. हम पूरी ताकत के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े रहेंगे.’

बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) जिसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) शामिल हैं, सत्ता में काबिज महायुति के खिलाफ लड़ाई कर रही है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार की NCP शामिल हैं.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.

Leave a Comment