RRB NTPC Notification 2024 | 6 साल बाद RRB NTPC ने किए 11558 पद जारी , जानिए कैसे करे आवेदन?

Photo of author

By Abhay Choubey

RRB NTPC Notification 2024 :12 वीं पास छात्रों के लिए खुसखबरी , रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी करी 11558 पदों के लिए भर्तियां जारी , जो लोग किसी टेक्निकल सरकारी नौकरी का इन्तजार कर रहे थे , उनका इन्तजार अब सरकार ने ख़तम किया है ,RRB NTPC Notification 2024 2 सितम्बर 2024 को अधिसूचना जारी करी है। जिसमे 12 वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती का लाभ ले सकते है । इस अधिसूचना में रेलवे भर्ती बोर्ड ने , जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क) और स्नातक स्तर के पद (गुड्स ट्रेन मैनेजर) शामिल हैं। इस आर्टिकल के माधयम से जानते क्या है पात्रता , आवेदन प्रक्रिया , आवेदन तिथि , आवशयक दस्तावेज सब कुछ ।

RRB NTPC Notification 2024 Overview

संचालकRailway Recruitment Board (RRB)
टोटल पद11558 पद
आवेदन शुरू तिथि 12 वीं पास14 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2024 तक
आवेदन शुरू तिथि ग्रेजुएट21 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2024 तक
योग्यता12 वीं पास / ग्रेजुएट
नौकरी स्थानपूरे भारत में कही भी
उम्र18 वर्ष से 33 वर्ष / 18 वर्ष से 36 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.rrbcdg.gov.in

RRB NTPC Notification 2024 Post Details

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए 3445 पद व ग्रेजुएट उम्मीदवारों के 81148 पद कुल 11558 पदों के लिए भर्ती जारी की गयी है, आइये जानते है विस्तार से पदों की जानकारी –

पद की जानकारी ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए

क्रपद नाम पद संख्या
1Goods Train Manager3144
2Chief Commercial cum Ticket Supervisor1736
3Senior Clerk cum Typist732
4Junior Account Assistant cum Typist1507
5Station Master994
कुल पद 8113

पद की जानकारी ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए

क्रपद नाम पद संख्या
1Junior Clerk cum Typist990
2Accounts Clerk cum Typist361
3Trains Clerk72
4Commercial cum Ticket Clerk2022
कुल पद 3445

RRB NTPC Notification 2024 Important dates

Events12 वीं पास उमीदवारग्रेजुएट पास उम्मीदवार
अधिसूचना जारी तिथि2 सितम्बर 20242 सितम्बर 2024
आवेदन शुरू तिथि14 सितम्बर 202421 सितम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 202420 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथिजारी नहीं हुईजारी नहीं हुई

RRB NTPC Notification 2024 Fees

बाप रे अब सरकार देगी 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन, जानें पूरी जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदन फीस सामान्य वर्ग के लिए 500/- रु है जिसमे 400 रु रेफंडेबले होगी अगर आपका आवेदन स्वकृत नहीं हुआ ।

sc/st वर्ग के लिए 250/- रु आवेदन फीस निर्धारित की गई है जिसमे पूरे 250/- रु रेफंडेबले होगा अगर आपका आवेदन स्वकृत नहीं हुआ ।

RRB NTPC Notification 2024 Eligibility Criteria

RRB NTPC Notification 2024 : के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोगों को बोर्ड द्वारा निर्धारित न्यूनतम पात्रता आवश्यकताओं के अनुसार पात्र होना चाहिए। RRB NTPC Notification 2024 लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शिक्षा योग्यता और आयु सीमा नीचे उल्लिखित है।

पद नाम शिक्षण योग्यता
Goods Train Manager, Chief Commercial cum Ticket Supervisor, Senior Clerk cum Typist, Junior Account Assistant cum Typist, and Station MasterGraduate Degree
Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Trains Clerk, Commercial cum Ticket Clerk12th pass , 
Typing proficiency in Hindi/English on computer

RRB NTPC Notification 2024 Age Limit

RRB NTPC Notification 2024 में उम्र लिमिट 18 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए , उम्र लिमिट 12 वीं पास के लिए 18 वर्ष से 33 वर्ष रखी गयी है और ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों की उम्र लिमिट 18 वर्ष से 36 वर्ष रखी गयी है

RRB NTPC Notification 2024 Selection Process

RRB NTPC Notification 2024 में सिलेक्शन होने के लिए आपको 5 चरणों को पार करना होगा –

  • सबसे पहले आपको CBT के पहले चरण में की परीक्षा देनी होगी ।
  • उसके बाद आपको CBT के दूसरे चरण में परीक्षा देनी होगी
  • आपकी टाइपिंग स्किल टेस्ट
  • फिर उसके बाद आपके दस्तावेज सत्यापन होगा ।
  • इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा और सब टेस्ट पास करके आप इस भर्ती में शामिल हो जायेंगे ।

RRB NTPC Notification 2024 Salary

RRB NTPC Notification 2024 में 7 वे वेतन मान से सैलरी प्रदान की जाती है जो हर पद के लिए अलग- अलग है , इस भर्ती में 19000/- रु से लेकर 35400 रु का वेतन प्रदान किया जाता है आइये जानते क्या है हर पद के लिए वेतन मान –

पद का नाम वेतन
Junior Clerk cum Typist19,900/-
Accounts Clerk cum Typist19,900/-
Trains Clerk19,900/-
Commercial cum Ticket Clerk21,700/-
Goods Train Manager29,200/-
Chief Commercial cum Ticket Supervisor35,400/-
Senior Clerk cum Typist29,200/-
Junior Account Assistant cum Typist29,200/-
Station Master35,400/-

RRB NTPC Notification 2024 Online Apply

  1. RRB NTPC Notification 2024 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पार जाना होगा ।
  2. उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा , दाहिने तरफ आपको RRB NTPC Notificstion लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपको रेलवे भर्ती बोर्ड अधिसूचना पीडीऍफ़ डाउनलोड करना है ।
  4. उसके बाद आपको एक आवेदन लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करना है ।
  5. उसके बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
  6. मांगी गयी सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है ।
  7. उसके बाद आपके पास एक लॉगिन ID पासवर्ड पंजीकृत नंबर पर भेज दिया जायेगा ।
  8. उस ID पासवर्ड का इस्तेमाल करके आपको रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और लॉगिन करना है
  9. उसके बाद आपको RRB NTPC Notification 2024 फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है और संबित करना है
  10. उसके बाद आपका आवेदन सत्यापित किया जायेगा । और सत्यापन के बाद आपका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा ।

RRB NTPC Notification 2024 Imp Links

आवेदन लिंकClick here
आधिकारिक वेबसाइटClick here
अधिसूचना PDFDownload Now

FAQs

RRB NTPC 2024 की अधिसूचना कब जारी हुई ?

2 सितम्बर 2024

RRB NTPC परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं या स्नातक पास होना चाहिए।

RRB NTPC 2024 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं-
पहला चरण CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
दूसरा चरण CBT
स्किल टेस्ट (केवल कुछ पदों के लिए)
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल परीक्षण

RRB NTPC के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है।

क्या RRB NTPC 2024 में नेगेटिव मार्किंग होगी?

हां, RRB NTPC परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

यह भी पढ़े –Water Department Vacancy 2024 Online Apply|जल विभाग सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

1 thought on “RRB NTPC Notification 2024 | 6 साल बाद RRB NTPC ने किए 11558 पद जारी , जानिए कैसे करे आवेदन?”

Leave a Comment