Water Department Vacancy 2024 Online Apply|जल विभाग सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Photo of author

By Abhay Choubey

Water Department Vacancy 2024 Online Apply: YojanaCM आज हम बात करने वाले है, जल विभाग सीधी भर्ती के बारे में जो आवेदक सरकारी सीधी भर्ती का इन्तजार कर रहे थे। उनके लिए खुशखबरी भारतीय अन्तराष्टीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं पास विद्यार्थी के लिए सीधी भर्ती जारी। , इक्छुक उम्मीदवार कैसे कर सकते है आवेदन , आइये जानते है क्या है उम्र लिमिट , क्या है सैलरी सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बने रहिये ।

Water Department Vacancy 2024 Online Apply Overview

आर्टिकल का नामWater Department Vacancy 2024 Online Apply
पोस्ट संख्या37
टोटल पोस्ट कैटेगरी11
आवेदन शुरू तिथि16 अगस्त 2024
आवेदन अंतिम तिथि21 सितम्बर 2024
आधिकारिक वेबसाइटiwai.nic.in

Water Department Vacancy 2024 Online Apply Post Details

Water Department Vacancy 2024 Online Apply: ने विभाग में 11 पोस्ट केटेगरी में 37 पोस्ट निकाली है आइये जानते है सभी पोस्ट के बारे में ,

Post NameUROBCEWSSCSTPWD
Assistant Director (Engg.)11
Assistant Hydrographic Surveyor (AHS)1
Licence Engine Driver1
Junior Accounts Officer12111*
Dredge Control Operator2111
Store Keeper1
Master 2nd Class111
Staff Car Driver21
Master 3rd Class1
Multi Tasking Staff (MTS)243112*
Technical Assistant (Civil/Mechanical/Marine Engineering/
Naval Architecture
211
Total Post 14115433*

Water Department Vacancy 2024 Online Apply Age Limit

यह भी पढ़े –फ्री सोलर पैनल योजना, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Water Department Vacancy 2024 Online Apply:न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय किया गया है वहीं पर अधिकतम आयु सीमा हर पद के लिए अलग-अलग है कुछ पद के लिए 30 वर्ष तक है तो कुछ पद के लिए 35 वर्ष तक है। निचे टेबल में सारी जानकरी दी गई है।

क्र.पद का नाम उम्र निर्देश
1Assistant Director (Engg.)18 वर्ष से 35 वर्ष तक
2Assistant Hydrographic Surveyor (AHS)18 वर्ष से 35 वर्ष तक
3Licence Engine Driver18 वर्ष से 30 वर्ष तक
4Junior Accounts Officer18 वर्ष से 30 वर्ष तक
5Dredge Control Operator18 वर्ष से 30 वर्ष तक
6Store Keeper18 वर्ष से 25 वर्ष तक
7Master 2nd Class18 वर्ष से 35 वर्ष तक
8Staff Car Driver18 वर्ष से 30 वर्ष तक
9Master 3rd Class18 वर्ष से 30 वर्ष तक
10Multi Tasking Staff (MTS)18 वर्ष से 25 वर्ष तक
11Technical Assistant (Civil/Mechanical/Marine Engineering/
Naval Architecture
18 वर्ष से 30 वर्ष तक

Water Department Vacancy 2024 Online Apply Salary

Water Department Vacancy 2024 Online Apply salary 19,900 रूपये प्रति महीना से शुरू होता है 1,77,500 रूपए तक अधिकतम वेतन दिया जायेगा , वेतन हर पद के लिए अलग – अलग रखा गया है निचे दिए गए टेबल में वेतन की सारी जानकारी दी गई है ।

क्र.पद का नाम वेतन
1Assistant Director (Engg.)लेवल – 10 (वेतन सीमा) 56100- 177500)
2Assistant Hydrographic Surveyor (AHS)लेवल – 10 (वेतन सीमा) 56100- 177500)
3Licence Engine Driverलेवल – 6 (वेतन सीमा) 35400- 112400)
4Junior Accounts Officerलेवल – 6 (वेतन सीमा) 35400- 112400)
5Dredge Control Operatorलेवल – 6 (वेतन सीमा) 35400- 112400)
6Store Keeperलेवल –4 (वेतन सीमा 25500- 81100)
7Master 2nd Classलेवल –4 (वेतन सीमा 25500- 81100)
8Staff Car Driverलेवल – 02 (वेतन सीमा 19900- 63200)
9Master 3rd Classलेवल – 02 (वेतन सीमा 19900- 63200)
10Multi Tasking Staff (MTS)लेवल-01 (वेतन 18000- 56900)
11Technical Assistant (Civil/Mechanical/MarineEngineering/
Naval Architecture
लेवल – 6 (वेतन सीमा) 135400- 112400)

Water Department Vacancy 2024 Online Apply Education Qualifications

Water Department Vacancy 2024 Online Apply: शिक्षण योग्यता की बात करें तो इसमें हर पद के लिए अलग-अलग शिक्षण योग्यता रखी गई है। इसमें कक्षा दसवीं से लेकर बैचलर्स डिग्री तक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आईये टेबल के माध्यम से जानते है क्या है शिक्षण योग्यता हर पद के लिए ।

1.Assistant Director (Engg.)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल/मैकेनिकल में डिग्री
  • अंतर्देशीय जलमार्ग, ड्रेजिंग, नदी संरक्षण कार्य, नदी प्रशिक्षण, फेयरवे का अंकन आदि से जुड़े कार्यों में अनुभव।

2. Assistant Hydrographic Surveyor (AHS)

  • सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष, हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण में 3 वर्ष का अनुभव
  • भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण रिकॉर्डर-I को सर्वेक्षण और नेविगेशन में 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  • भौगोलिक सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान।
  • समुद्री कार्टोग्राफी का ज्ञान

3.Licence Engine Driver

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन पास सर्टिफिकेट या समकक्ष।
  • लाइसेंस इंजन ड्राइवर के रूप में योग्यता का प्रमाण पत्र
  • तैराकी आनी चाहिए।

4.Junior Accounts Officer

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में डिग्री के साथ केंद्र/राज्य सरकारों/सांविधिक या स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में नकदी,
  • वाणिज्यिक लेखांकन और बजट कार्य का 3 वर्ष का अनुभव।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में डिग्री के साथ इंटर
  • आईसीडब्ल्यूए/इंटर CA

5.Dredge Control Operator

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन पास सर्टिफिकेट या समकक्ष।
  • ग्रेड में 10 वर्ष के अनुभव के साथ ड्राइवर प्रथम श्रेणी के रूप में योग्यता का प्रमाण पत्र या भारतीय नौसेना की तकनीकी शाखा से पेटी ऑफिसर ग्रेड में एक वर्ष का अनुभव; या ड्रेजर के संचालन में एक वर्ष के अनुभव के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • तैराकी का ज्ञान होना चाहिए

6.Store Keeper

  • मैट्रिकुलेशन या समकक्ष, स्टोर, हैंडलिंग, स्पेयर्स, उपकरणों में 5 वर्ष का अनुभव
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री
  • अकाउंटेंसी, बुक-कीपिंग और टाइपराइटिंग का ज्ञान।

7.Master 2nd Class

  • मास्टर द्वितीय श्रेणी के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र
  • तैराकी आनी चाहिए।

8.Staff Car Driver

  • वैध और बिना अनुमोदन वाला ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, साथ ही कम से कम 2 साल तक ड्राइविंग का अच्छा अनुभव होना चाहिए और मोटर मैकेनिज्म का कम से कम प्राथमिक ज्ञान होना चाहिए।
  • मिडिल स्कूल सर्टिफिकेट।

9.Master 3rd Class

  • मास्टर तृतीय श्रेणी (सारंग) के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र।
  • तैराकी आनी चाहिए।

10.Multi Tasking Staff (MTS)

  • मैट्रिकुलेशन या समकक्ष उत्तीर्ण

11.Technical Assistant (Civil/Mechanical/MarineEngineering/
Naval Architecture

  • सिविल/मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग/नेवल आर्किटेक्चर में डिग्री
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल/मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग/नेवल आर्किटेक्चर में डिप्लोमा अर्थात संबंधित क्षेत्र में कार्य करने के लिए किसी संगठन में 3 वर्ष का अनुभव।
  • डिजाइन या सिविल संरचनाओं में अनुभव/ड्रेजिंग में अनुभव
  • और अंतर्देशीय जहाजों में समुद्री कार्यशाला में अनुभव/अंतर्देशीय जहाजों के डिजाइन में अनुभव

Water Department Vacancy 2024 Online Apply Fees

  • आवेदन शुल्क की बात करें तो अगर आप जनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की उम्मीदवार है तो आपको ₹500 आवेदन शुल्क लगेगा।
  • वहीं पर अगर आप एससी एसटी या पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका केवल ₹200 आवेदन शुल्क लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से होगा

Water Department Vacancy 2024 Online Apply Selection Process

  • Water Department Vacancy 2024 Online Apply Selection Process: सबसे पहले आपको एक लिखित परीक्षा देनी होगी ।
  • इसके बाद एक मेरिट लिस्ट जारी करी जाएगी ।
  • फिर आपका मूक इंटरव्यू लिया जायेगा उसके बाद आपका सिलेक्शन किया जायेगा ।

Water Department Vacancy 2024 Online Apply सिलेक्शन प्रोसेस हर पद के लिए अलग – अलग रहेगी पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

Water Department Vacancy 2024 Online Apply Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पद के हिसाब से मांगी गयी शिक्षण योग्यता प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाती प्रमाण पत्र
  5. आधार लिंक मोबाइल नंबर

Water Department Vacancy 2024 Online Apply

Water Department Vacancy 2024 Online Apply: में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ चरणों पालन करना होगा –

Water Department Vacancy 2024 Online Apply
  • उसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन में Vacancy पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपको 3 न लिंक पर क्लिक करना है
  • फिर आपको एक Registration बटन दिखाई देगा , आपको उसपर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा , जिसमे आपको पोस्ट को चुनना है , मांगी गयी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना है
Water Department Vacancy 2024 Online Apply
  • उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाल के संबित कर देना है ।
  • Water Department Vacancy 2024 Online Apply आपका आवेदन सफलता पूर्वक संबित हो गया है । परीक्षा के 1 -2 हफ्ते पहले आपका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा ।
आवेदन लिंकClick here
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़Download Now
आधिकारिक वेबसाइटClick here

FAQs

जल विभाग में कौन-कौन से पदों पर भर्ती होती है?

विभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित पदों पर भर्ती होती है:जूनियर इंजीनियर (सिविल)
असिस्टेंट इंजीनियर
तकनीकी सहायक
खंड अधिकारी
लाइनमैन
क्लर्क और अन्य प्रशासनिक पद

जल विभाग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होती है?

शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग होती है।

आयु सीमा क्या होती है?

उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी मिल सकती है।

जल विभाग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। उम्मीदवारों को संबंधित राज्य या केंद्रीय जल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।

8 thoughts on “Water Department Vacancy 2024 Online Apply|जल विभाग सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?”

Leave a Comment