SSC GD Constable Vacancy 2024|12 वीं पास छात्रों के लिए सुनेहरा अवसर-

Photo of author

By Abhay Choubey

SSC GD Constable Vacancy 2024: नमस्कार आज हम बात करने वाले हैं SSC GD Constable Vacancy 2024 की जो जो छात्र SSC GD Constable Vacancy 2024 का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि सरकार ने 45000 से अधिक पद जारी होने की संभावना। हालांकि अभी पदों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई । जैसे ही केंद्र द्वारा पद की संख्या की पुष्टि होती है वैसे ही हम आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित करेंगे। आइये अभी जानते हैं क्या है एसएससी जीडी में अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज शारीरिक पात्रता। पूरी जानकारी।

SSC GD Constable Vacancy 2024 Overview

वेकन्सी का नामSSC General Duty Constable
पदों की संख्या46617
आवेदन शुरू तिथि05 सितम्बर 2024
आवेदन अंतिम तिथिअनुसूची के अनुसार
परीक्षा की तिथिअनुसूची के अनुसार
सैलरी19,900- 69,100/-
एडमिट कार्ड जारीपरीक्षा से पहले
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.gov.in

SSC GD Constable Vacancy 2024 Application Fees

SSC GD Constable आवेदन के लिए फीस कुछ इस प्रकार है-

  • GEN/OBC/EWS: के लिए आवेदन फीस 100 रु है
  • SC/ST: की फीस 0 रु रखी गई है ।
  • महिलाओ के लिए फीस: के लिए भी 0/- है।

SSC GD Constable Vacancy 2024 Physical Eligibility

CategoryMale Gen / OBC /SC Male STFemale Gen/OBC/SC Female ST
Height 170cms 162.2cms 157cms 150cms
Chest 80-85 cm 76-80cm NA NA
Running5 KM in 24 Min5 KM in 24 Min1.6 Km in 8.5 Min1.6 Km in 8.5 Min

SSC GD Constable Vacancy 2024 Apply Online

SSC GD Online Form भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया की स्टेप बाई स्टेप जानकारी यहां दी गई है। उम्मीदवार कर्मचारी आयोग की वेबसाइट पर जाकर SSC Recruitment 2024-25 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

  • Step: 1 सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर नए “Apply” विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद स्क्रीन पर वर्तमान मे सक्रिय भर्तियों के नाम दिखेंगे, आपको यहां “SSC GD Constable Examination 2024″ के सामने Apply पर क्लिक करना है।
  • Step: 4 अब यदि आपने इस पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आप रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से सीधे लॉगिन करके आवेदन पत्र भर सकते हैं। नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Register Now” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अब आपको One Time Registration (OTR) पूरा करने के लिए चार विकल्प दिखेंगे, उनके नीचे दिए गए “Continue” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुलेगा, आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • Step: 7 वापस लॉगिन पेज पर आकर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 8 अब एसएससी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 9 आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

SSC GD Constable Vacancy 2024 Documents

  1. आधार कार्ड
  2. 10 वीं मार्कशीट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. फोटो
  5. आधार लिंक मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी

SSC GD Constable Vacancy 2024 Age Limit

SSC GD Constable Vacancy 2024 आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, बल्कि अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणियों को उपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

SSC GD Constable Vacancy 2024
कैटेगरी उम्र में छूट
ओबीसी3 वर्ष (26)
एसटी/एससी5 वर्ष (28)
भूतपूर्व सैनिक (GEN)3 वर्ष (26)
पूर्व सैनिक (OBC)6 वर्ष (29)
पूर्वसैनिक (SC/ST)8 वर्ष (31)
https://www.cpmrevenuegate.com/vfpdii7ng?key=c9337279832287124a97598dbdd0375c

SSC GD Constable Vacancy 2024 Salary

SSC GD Constable Vacancy में चुने गए आवेदक को 19900 रूपए से 69100 रूपए तक मासिक वेतन दिया जायेगा । इसके साथ और भी सरकारी भत्ते शामिल किये जायेंगे

SSC GD Constable Vacancy Post Details

ForcePost
SSC GD SSB Constable1926
SSC GD ITBP Constable6287
SSC GD CRPF Constable9410
SSC GD BSF Constable12076
SSC GD SSF Constable296
SSC GD AR Constable2990
SSC GD CISF Constable13632
कुल पद 46617

पुरुष आवेदकों के लिए पदों की संख्या –

CategoryPost
ST4318
SC6032
OBC8712
GEN17365
EWS5040
कुल पद 41467

महिला आवेदकों के लिए पदों की संख्या –

CategoryPost
ST476
SC764
OBC1087
GEN2231
EWS592
कुल पद 5150

SSC GD Constable Vacancy 2024 IMP Links

SSC GD Short NotificationClick here
SSC GD Apply LinkClick here (05 सितम्बर 2024 से चालू )
Official WebsiteClick here

निष्कर्ष

YojanaCM के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने SSC GD Constable Vacancy 2024 की सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, इस आर्टिकल में आपको बताया कैसे ऑनलाइन आवेदन करे , क्या है आवेदन करने की पात्रता सब कुछ उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ कर आप आसानी से आवेदन कर सकते है । इसी प्रकार की और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे ।

5 thoughts on “SSC GD Constable Vacancy 2024|12 वीं पास छात्रों के लिए सुनेहरा अवसर-”

Leave a Comment