Pm Aawas Yojana August List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की आवास योजना की नई अगस्त माह लिस्ट हुई जारी । सरकार की इस लिस्ट में उन सभी पात्र लाभार्थियों का नाम शामिल है जिनको घर बनवाने के लिए सरकार की तरफ से 130000 की सहायता राशि दी जाएगी। यदि आपने पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आप पीएम आवास योजना नई अगस्त लिस्ट को घर बैठे अपने फोन के माध्यम से देख सकते हैं। Pm Aawas Yojana August List में अपना नाम देखने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े
Pm Aawas Yojana August List
Pm Aawas Yojana August List: प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार ने उन गरीब परिवारों के लिए बनाई जिनके पास अपना घर नहीं है , या कच्चे मकान है । इस योजना के माध्यम से सरकार लाभार्थी को घर बनाने के लिए 1,30,000 रु की राशि प्रदान करती है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को खुद का पक्का मकान दिलाना है , इस योजना की शुरआत वर्ष 2015 में की गई थी , शुरूआती दिनों में इस योजना को इंदिरा आवास योजना के नाम से प्रारम्भ किया गया था परन्तु , कुछ समय बाद इस योजना का नाम बदल कर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया । जिन – जिन लाभार्थियों ने इस योजना में आवेदन किया है , सरकार उन के लिए हर कुछ समय में एक लिस्ट जारी करती है , कुछ इस प्रकार भी सरकार ने अगस्त माह की लिस्ट जारी की है , आइये जानते है कैसे लिस में अपना नाम देखे ?
Pm Aawas Yojana August List Overview
आर्टिकल का नाम | Pm Aawas Yojana August List |
लिस्ट जारी तिथि | 09/08/2024 |
योजना लाभ | आवास के लिए 1.30 लाख रुपए की सहायता राशि |
आधिकारिक साइट | https://pmayg.nic.in |
Pm Aawas Yojana August List– देखने की प्रक्रिया
अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नही है, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके सूची चेक कर सकते है।
1.सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर जाना होगा है।
2. अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना का होम पेज़ खुलेगा।
3.होम पेज़ पर ऊपर मेन्यू बार मे मौजूद Awassoft के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4. अब आपको उस मेन्यू मे मौजूद Report के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
5. अब आपको पेज़ पर भेज दिया जाएगा।
6. वहां आपको Social Audit Reports सेक्शन में मौजूद Beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
7. अब आपके सामने MIS Report का पेज़ खुल जाएगा।
8. अब उस पेज़ पर आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करके योजना के लाभ के सेक्शन मे प्रधानमंत्री आवास योजना का चुनाव करना है।
9. फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
10. इसके बाद आपके सामने अपने गांव की लाभार्थी सूची खुल जाएगी।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने आपके Pm Aawas Yojana August List कैसे देखें इसके बारे मे विस्तार से जानकारी दी है, ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे इस योजना की लाभार्थी सूची देख सकते है इसी के साथ हमने आपको इस योजना के बारे मे भी जानकारी दी है जिससे जो लोग इस योजना से अपरिचित है उन्हे भी इस योजना के बारे मे पता चल सके और वह भी इस योजना का लाभ ले सके।
उम्मीद करते है की आपको Yojanacm.com का यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आपको इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे शेयर करना ना भूले, धन्यवाद।
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नई अपडेट जानिए क्या क्या हुआ बदलाब
Balram
ravimaravimaravi489@gmail.com